उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह के अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन देहरादून द्वारा राज्य स्तरीय कौशल विकास एवं रोजगार महोत्सव 2025 में स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लाभार्थियों को सामान्य स्वास्थ्य जांच, परामर्श और निःशुल्क औषधि वितरण की सुविधा प्रदान की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में आयोजित शिविर में चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों और आशा कार्यकत्रियों की टीम ने भाग लिया।
इसके साथ ही जिला चिकित्सालय देहरादून के डीईआईसी केंद्र में मल्टी स्पेशियलिटी कैंप आयोजित किया गया, जिसमें 300 से अधिक बच्चों की निःशुल्क जांच की गई। बाल रोग, नाक-कान-गला, नेत्र रोग सहित विभिन्न बीमारियों की जांच और उपचार किया गया। डॉ. शर्मा ने बताया कि रजत जयंती वर्ष में स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य प्रत्येक व्यक्ति तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post