दीपावली पर्व के अवसर पर उत्तराखंड सरकार ने प्रदेशभर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को पूरी तरह सक्रिय और सतर्क बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रखा है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “पर्वों की खुशियाँ तभी सार्थक हैं जब हर नागरिक सुरक्षित और स्वस्थ हो।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दीपावली के दौरान आग, सड़क दुर्घटनाओं या अन्य आपात स्थितियों से निपटने के लिए 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएँ तैयार रहें। सभी अस्पतालों, एम्बुलेंस सेवाओं और आपात चिकित्सा इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को 24×7 सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों, ट्रॉमा सेंटरों और नियंत्रण कक्षों को पूर्ण रूप से क्रियाशील रखा गया है। पर्वों के दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मोबाइल मेडिकल यूनिट्स तैनात रहेंगी।
उन्होंने कहा कि अग्निशमन, पुलिस, परिवहन और स्वास्थ्य विभागों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया गया है। साथ ही, जनजागरूकता अभियान के तहत नागरिकों से अपील की गई है कि वे आतिशबाज़ी सावधानी से करें और किसी भी आपात स्थिति में 108 हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
डॉ. कुमार ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनसुरक्षा और त्वरित राहत सुनिश्चित करना है, ताकि पर्वों की खुशियाँ बिना किसी बाधा के मनाई जा सकें।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post