राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड के तहत चलाए जा रहे “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां दर्ज की हैं। 17 सितंबर 2025 से अब तक 17,803 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए, जिनमें 10,40,996 लोगों की स्क्रीनिंग हुई।
इन शिविरों के माध्यम से 4,65,569 लोगों की हाइपरटेंशन और 4,38,728 लोगों की डायबिटीज जांच पूरी की गई। साथ ही 4,02,271 महिलाओं की कैंसर जांच और 1,64,488 लोगों की एनीमिया जांच की गई। इससे ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों की महिलाओं को विशेष लाभ मिला।
अभियान के अंतर्गत 88,285 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग और 196 लोगों की सिकल सेल डिज़ीज़ जांच भी की गई। मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए 80,515 गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेकअप किया गया और 1,34,873 बच्चों को वैक्सीन डोज दी गई।
इसके अलावा, 5,49,383 लोगों को काउंसलिंग और 10,868 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड उपलब्ध कराए गए। रक्तदान को बढ़ावा देते हुए 61,996 रक्तदाताओं का पंजीकरण और 8,240 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
यह अभियान न केवल गंभीर बीमारियों की समय रहते पहचान में सहायक है, बल्कि प्रदेश को “स्वस्थ उत्तराखंड” की दिशा में भी आगे बढ़ा रहा है। स्वास्थ्य विभाग आने वाले समय में इन शिविरों की संख्या और बढ़ाने की योजना बना रहा है, ताकि हर गाँव और परिवार तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँच सकें।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post