पर्यावरण संरक्षण और जीवन के समग्र विकास के उद्देश्य से ग्रैन्यूल्स ग्रीन हार्टफुलनेस रन (GGHR) में रविवार, 16 नवम्बर 2025 को देहरादून सहित उत्तराखंड के कई शहरों में सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। देहरादून में यह दौड़ हार्टफुलनेस सेंटर, पौंधा से सुबह 7:30 बजे शुरू हुई।
यह विश्वव्यापी दौड़ लगभग 119 भारतीय शहरों और सैकड़ों देशों में एक साथ आयोजित की गई, जिसमें लाखों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हार्टफुलनेस के वैश्विक मार्गदर्शक पद्मश्री कमलेश डी. पटेल की पहल पर आयोजित इस दौड़ का उद्देश्य इस वर्ष स्थिरता, उर्वरता और सहनशीलता रखा गया। देहरादून में आयोजन जोनल प्रभारी डी.डी. जोशी के निर्देशन में कर्नल के.डी. सिंह, जतिन, अंकित, अनघा और अनेक वॉलंटियर्स की सहायता से सम्पन्न हुआ।
हार्टफुलनेस संस्थान “Forests by Heartfulness” अभियान के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र संघ के Global Forest Goals (2017–2030) को सशक्त रूप से समर्थन करता है। संस्था तनाव प्रबंधन, मेडिटेशन, शुद्धिकरण और आत्म-संतुलन की प्रभावकारी निःशुल्क विधियों के माध्यम से 160 देशों में लोगों को लाभ पहुँचा रही है।
हाल ही में शिक्षा विभाग, उत्तराखंड सरकार और हार्टफुलनेस इंस्टिट्यूट के बीच हुए एमओयू के तहत DIET केंद्रों और 150 विद्यालयों में शिक्षकों हेतु तनाव प्रबंधन एवं मूल्य आधारित शिक्षा का प्रशिक्षण शुरू किया गया है।
राज्य प्रभारी श्रीमती छवि सिसौदिया ने सभी उत्तराखंडवासियों को हार्टफुलनेस की निःशुल्क विधियों से जुड़ने का आमंत्रण दिया। इच्छुक व्यक्ति Heartfulness Daily Meditation App, heartfulness.org या heartspots.heartfulness.org के माध्यम से निःशुल्क सत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा मिस्ड कॉल नंबर 1-800-121-3492 या info@heartfulness.org पर संपर्क कर संस्थान के कार्यक्रमों की जानकारी ली जा सकती है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post