नंदानगर तहसील के धुर्मा गांव में भारी वर्षा के कारण 4-5 भवनों को क्षति पहुंची है। हालांकि राहत की बात यह है कि किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। क्षेत्र से बहने वाली मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में चिंता का माहौल है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
तहसील घाट नंदानगर में अतिवृष्टि से कुल 10 लोगो के लापता की सूचना है जिसमें कुंतरी लगा फाली में 8 और धुरमा में 2 लोग लापता होने की सूचना
ग्राम कुंतरी लगा फाली में
1-कुंवर सिंह s/बलवंत सिंह (उम्र लगभग 42)
2-कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38)
3 और 4-विकास और विशाल पुत्र कुंवर सिंह (उम्र दोनों की 10 वर्ष)
5-नरेन्द्र सिंह s/o कुताल सिँह (40)
6-जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम(70)
7-भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद (65)
8-देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65)
तहसील घाट नंदानगर के गाँव धुरमा में 2 लोगों के लापता होने की सूचना है।
1-गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (उम्र75)
2-ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (उम्र 38)
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post