कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में हॉर्टिटूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ड्रैगन फ्रूट और कीवी जैसे उभरते फलों की खेती के विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि इससे किसानों की आय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो सकती है और अधिक से अधिक किसानों को इससे जोड़ा जाए।
कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में मंत्री जोशी ने बताया कि भारत सरकार ने जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान और अतिवृष्टि से फसल क्षति को फसल बीमा योजना में शामिल कर लिया है। अब इन दोनों परिस्थितियों में किसानों को मुआवजा मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया।
मंत्री गणेश जोशी ने वर्ष 2025-26 के लिए “सी” ग्रेड माल्टा और पहाड़ी नींबू (गलगल) के न्यूनतम समर्थन मूल्य की भी घोषणा की। “सी” ग्रेड माल्टा का एमएसपी ₹10 प्रति किलोग्राम तथा पहाड़ी नींबू (गलगल) का एमएसपी ₹7 प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया है। उन्होंने खरीद प्रक्रिया को समयबद्ध, पारदर्शी और सुचारु रखने के साथ-साथ किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न होने देने के निर्देश दिए। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग और प्रभावी क्रियान्वयन पर भी बल दिया।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post