दिल्ली में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सांसदों की संगठन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में पंचायत चुनाव परिणामों, आगामी 2027 विधानसभा चुनाव, राज्य सरकार की उपलब्धियों और प्रदेश व जिला कार्यकारिणियों के गठन पर चर्चा हुई।
सांसदों ने पंचायत चुनाव में मिली शानदार जीत पर सरकार और संगठन के समन्वय की सराहना की। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि सांसदों की सक्रियता को बूथ स्तर तक और बढ़ाने पर जोर दिया गया है। उन्होंने हरक सिंह रावत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “जनता ने उनकी हैसियत पहले ही दिखा दी है।”

प्रदेश प्रभारी गौतम ने बताया कि बैठक में आपदा प्रबंधन, प्रधानमंत्री के जन्मदिन से जुड़े कार्यक्रम और सेवा पखवाड़े की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत की नाराजगी की अटकलों को नकारते हुए कहा गया कि वे पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और नाराज नहीं हो सकते।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post