नई दिल्ली में भाजपा उत्तराखंड की प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से शिष्टाचार भेंट की। इस बैठक में उत्तराखंड की स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ी महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, आजीविका वृद्धि और कौशल विकास को लेकर गंभीरतापूर्वक चर्चा हुई।
दीप्ति रावत भारद्वाज ने राज्य के पहाड़ी और ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय महिला समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि SHG महिलाओं ने उत्तराखंड की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी है। स्थानीय उत्पादों के मूल्य संवर्धन, डिजिटल लेन-देन और महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के प्रयासों ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है।
उन्होंने बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दे रखे, जिनमें SHG उत्पादों का राष्ट्रीय स्तर पर विपणन, स्थानीय उद्योगों व हस्तशिल्प का मूल्य संवर्धन, कौशल एवं वित्तीय प्रशिक्षण, बैंक लिंकिंग और डिजिटल भुगतान प्रणाली को मजबूत करना शामिल था।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने उत्तराखंड की महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार महिला आर्थिक भागीदारी बढ़ाने और SHG समूहों को नई तकनीक व संसाधन उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार नए आजीविका मॉडल विकसित करने का सुझाव देते हुए SHG उत्पादों को ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म, राष्ट्रीय बाज़ार और सरकारी खरीद से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार इस दिशा में राज्य को हर संभव सहयोग देगी।
बैठक के अंत में दीप्ति रावत भारद्वाज ने वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन उत्तराखंड की महिलाओं में आत्मनिर्भरता और उद्यमिता की नई ऊर्जा भरने का काम करेगा।
यह बैठक महिला नेतृत्व, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और SHG आधारित आजीविका को नई गति देने वाला एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post