उधम सिंह नगर के बाजपुर दौरे पर पहुंची भगवा क्रांति सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी प्राची ने प्रेस से बातचीत के दौरान लव जिहाद का मुद्दा जोर-शोर से उठाया।
उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज की बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि उनके माता-पिता सबसे पहले मुस्लिम पार्लर, मुस्लिम जिम और मुस्लिम टेलरों के पास अपने बेटियों को भेजना बंद करें, क्योंकि यही लव जिहाद के असली अड्डे हैं। साध्वी प्राची ने आरोप लगाया कि देशभर में लव जिहाद की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं और इसके लिए माता-पिता भी जिम्मेदार हैं, जो अपनी बेटियों को अच्छे संस्कार नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि परिवारों में प्रतिदिन रामायण का पाठ किया जाना चाहिए।
उन्होंने उत्तराखंड सरकार के लैंड जिहाद पर कार्रवाई, ऑपरेशन कलनेमि, अवैध मज़ारों को ध्वस्त करने और मदरसा बोर्ड को खत्म करने के फैसलों को सराहनीय बताया। इससे पहले रुद्रपुर में साध्वी प्राची ने सीमांत क्षेत्रों में धर्मांतरण पर चिंता जताई और कहा कि आदिवासी समाज को टारगेट कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, जिस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। साध्वी प्राची ने लिव-इन रिलेशनशिप का विरोध करते हुए कहा कि हिंदुस्तान अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है और इस संस्कृति में ऐसे रिश्तों की कोई जगह नहीं है।
साध्वी प्राची – राष्ट्रीय अध्यक्ष, भगवा क्रांति सेना
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post