ऋषिकेश शहर में आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने का दावा किया है। आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के मुताबिक वर्ष 2025 में अगस्त महीने तक 86 मुकदमे शराब तस्करी के दर्ज हुए हैं। जिसमें 717 बोतल अंग्रेजी शराब, 817 लीटर कच्ची शराब के अलावा एक हजार से अधिक टेट्रा पैक शराब पकड़ी है। सितंबर महीने में ही आबकारी विभाग की टीम ने 18 मुकदमे शराब तस्करी के दर्ज किए हैं। शराब तस्करी में इस्तेमाल दर्जनों वाहनों को भी आबकारी विभाग की टीम ने जप्त किया है।
इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान त्योहारी सीजन को देखते हुए और तेज किया गया है। भविष्य में भी अभियान लगातार चलता रहेगा। जिससे तीर्थ नगरी में शराब की अवैध तस्करी और बिक्री को रोका जा सके। इंस्पेक्टर ने लोगों से शराब पीने और बेचने वालों के जानकारी गुप्त रूप से आबकारी विभाग को देने की अपील की है।
इंस्पेक्टर का कहना है की जानकारी देने वाले का नाम पता पूरी तरीके से गुप्त रहेगा।
प्रेरणा बिष्ट,आबकारी इंस्पेक्टर
Reported By: Praveen Bhardwaj













Discussion about this post