दूरसंचार सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कलेक्ट्रेट परिसर से वीसी के माध्यम से जिला टेलीकॉम समिति की बैठक की। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में निर्बाध इंटरनेट और मोबाइल कनेक्टिविटी आमजन की बुनियादी आवश्यकता बन चुकी है।
बैठक में जिलाधिकारी ने टेलीकॉम कंपनियों और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जिले के नेटवर्क शैडो एरिया और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में नए मोबाइल टावर स्थापित करने तथा पहले से लगे टावरों को शीघ्र फंक्शनल किया जाए। लंबित अनुमतियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने विभागों को आपसी समन्वय से कार्य कर तय समयसीमा में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बेहतर कॉल क्वालिटी, मजबूत नेटवर्क और हाई-स्पीड डेटा उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए कहा कि निर्बाध कनेक्टिविटी शिक्षा, स्वास्थ्य, ई-गवर्नेंस और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।
Reported By: Gopal Nautiyal












Discussion about this post