लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, जीओसी-इन-सी, मध्य कमान ने 1 अगस्त 2025 को देहरादून से ‘इंटीग्रेटेड हिमालयन मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन–II (I HiMEx-II)’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 13 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में 25 मोटरसाइकिल सवार 2000 किलोमीटर की कठिन यात्रा तय करेंगे, जो गढ़वाल हिमालय की दुर्गम घाटियों और ऊंचे दर्रों से होकर गुज़रेगी।
इस अभियान का उद्देश्य कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करना, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को साझा करना और स्थानीय युवाओं को सेना में भर्ती के लिए प्रेरित करना है। यात्रा के दौरान टीम विभिन्न स्कूलों और महाविद्यालयों में संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय सेना की वीरता की गाथाएँ साझा करेगी।
एक्सपीडिशन रॉयल एनफील्ड और इंडियन ऑयल के प्रायोजन तथा उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित हो रहा है। यह अभियान जहां राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूती देगा, वहीं उत्तराखंड के पर्यटन व साहसिक गतिविधियों को भी नया आयाम देगा।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post