देहरादून आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने और संदिग्धों की तलाश के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस ने पूरे जनपद में वृहद आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया।
शुरू हुए अभियान में पुलिस की विभिन्न टीमों ने सीमावर्ती चेक पोस्टों और आंतरिक मार्गों पर 3506 वाहनों की चेकिंग की, साथ ही 6374 व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यापन संबंधी जानकारी एकत्र की। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की गई।
जिसमे पुलिस, डॉग स्क्वाड तथा बम डिस्पोज़ल टीम (BDS) के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गहन चेकिंग की गई। संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगों का सत्यापन किया गया और सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई।
एसएसपी के निर्देशों पर दून पुलिस का यह सघन चेकिंग अभियान निरंतर जारी है।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post