श्री केदारनाथ धाम में दीपावली से पूर्व शुक्रवार को श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) और श्री केदार सभा की संयुक्त बैठक उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने की, जबकि श्री केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में तीर्थयात्रियों के लिए सहज एवं सुगम दर्शन व्यवस्था, धार्मिक परंपराओं के निर्वहन, हक-हकूकों के संरक्षण, मंदिर परिसर में फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी पर नियंत्रण, तथा यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष अब तक रिकॉर्ड 17,20,855 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम में दर्शन किए हैं। उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहित श्री केदारनाथ यात्रा के अभिन्न अंग हैं और उनके सहयोग से ही यात्रा सफलतापूर्वक संचालित हो रही है।
श्री केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि सनातनी परंपराओं और धार्मिक मर्यादाओं का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। तीर्थयात्रियों को धाम की गरिमा और मर्यादा से विनम्रता पूर्वक परिचित कराया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कपाट बंद होने तक तीर्थयात्रियों को आवास, पेयजल, स्वच्छता और अलाव जैसी सुविधाएँ निरंतर उपलब्ध कराई जाएँगी। बीकेटीसी और केदार सभा ने यह भी संकल्प लिया कि भविष्य में भी यात्रियों की सुविधा और धार्मिक गरिमा के संरक्षण हेतु संयुक्त रूप से कार्य किया जाएगा।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post