कैंट बॉर्ड के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण अवासीय स्थान पर भी।मॉल का निर्माण कैसे हुआ । बड़े बड़े कॉलेज निजी हॉस्पिटल बन गये। सरकारी जमीनों पर अवैध क़ब्ज़े हो गये।
जिसको लेकर करणी सेना अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रही है जिसकी अभी तक किसी अधिकारी ने कोई जानकारी नहीं ली है जिसको लेके करणी सेना दिनाक को 5.9.2025 को यूआईटी कॉलेज का घेराव करेगी ।
अगर जल्द किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा। साथ ही साथ दो तीन दिनों के अंदर अंदर कैंट बोर्ड ऑफिस का घेराव भी किया जायेगा ।

1.क्षत्रिय करणी सेना सेना उत्तराखंड द्वारा आज हजारों की संख्या मैं यूआईटी कॉलेज के चेयरमैन जितेन्द्र का व कॉलेज का घेराव किया गया ।
करणी सेना ने प्रदर्शन कर चेयरमैन जितेन्द्र जोशी को ज्ञापन सौंपा व करणी सेना द्वारा जानता के लिए दिया जा रहा धरने से अवगत कराया ।

जोशी द्वारा करणी सेना को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द वह इसपे कार्यवही करेंगे ।
कुछ मैंगो को लेकर अभी सहमति नहीं बन पायी जिसे लेकर करणी सेना अभी तक अनशन पर है बाकी माँगे भी जल्द ही सुलझाई जाएगी । यहा आश्वशन कॉलेज द्वारा करणी सेना को दिया गया ।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post