प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कारगिल विजय दिवस पर देश की रक्षा में अपने प्राण अर्पण करने वाले शहीद जांबाज सैनिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कारगिल में मिली विजय हमारे वीर सैनिकों के बलिदान, साहस, संयम, मर्यादा और मातृभूमि के प्रति समर्पण की याद दिलाता है। इसलिए इस पावन दिवस पर हमें वीर शहीदों को कृतज्ञता और श्रद्धा के साथ स्मरण करना चाहिए। उनका बलिदान हमें राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को जीवन में उतारने की सतत प्रेरणा देता है। एक सच्चा नायक वह होता है जो हमारे कल के लिए अपना आज कुर्बान कर देता है।
मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कारगिल के सैनिकों की बहादुरी में हम राष्ट्र की आत्मा देखते हैं। कारगिल विजय दिवस पर हम उस साहस का जश्न मनाते हैं जिसकी कोई सीमा नहीं है। कारगिल के नायक सिर्फ़ सैनिक नहीं हैं वह राष्ट्र का गौरव भी हैं। यह दिन हमें बलिदान और समर्पण की भावना को याद करने और उसका सम्मान करने का अवसर देता है। यह हमें हमारी सेना के प्रति आभार प्रकट करने और उनके योगदान को याद करने का दिन है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post