देहरादून में भारत की पहली ज्वेलरी ब्रांड-नेतृत्व वाली किसना डायमंड मैराथन का देहरादून में पहली बार आयोजन किया गया। ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ के संदेश के साथ यह मैराथन देश के 57 शहरों में एकसाथ आयोजित हुई, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रयास के रूप में पंजीकृत किया गया है।
देहरादून मैराथन में कुल 310 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 5 किमी महिला वर्ग में आयुषी प्रथम और शैफाली द्वितीय रहीं, जबकि पुरुष वर्ग में नीरज प्रथम और गर्व द्वितीय स्थान पर रहे। 10 किमी पुरुष वर्ग में अनंत, थिनले दोरजी और जतिंदर ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि एथलीट हरेंद्र सिंह चौधरी ने मैराथन को फ्लैग ऑफ किया। विजेताओं को किसना ज्वैलरी द्वारा सम्मानित किया गया। देशभर में इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए 25,000 से अधिक धावकों ने पंजीकरण कराया, जिससे स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का सशक्त संदेश दिया गया।
हरेंद्र सिंह चौधरी, एथलीट
प्रतिभागी
प्रतिभागी
Reported By: Shiv Narayan














Discussion about this post