रूडकी के लंढोरा क्षेत्र में जहरीले धुएं और स्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को देखते हुए प्रशासन हरकत में आ गया। जिसके चलते खाण्डसार विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर कई कोल्हुओं में भारी अनियमितताएं पकड़ीं। इस दौरान कई कोल्हुओं को अग्रिम आदेश तक सील कर दिया गया।
अधिकारियों को मौके पर भट्टियों में प्लास्टिक व रबर जलाने जैसी खतरनाक गतिविधियां मिलीं, जिससे वायु प्रदूषण फैल रहा था और आसपास के ग्रामीणों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ रहा था। साथ ही, कुछ कोल्हू बिना अनुमति और समाप्त लाइसेंस के संचालन करते पाए गए।
टीम ने गुड़ के सैंपल भी लेब टेस्टिंग के लिए भेजे हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि त्यौहारी सीजन में किसी भी तरह की मिलावट और स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान लगातार जारी रहेगा और मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद कोल्हू संचालकों में हड़कंप मच गया।
वहीं, एक कोल्हू स्वामी ने प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है किसी राजनीतिक साजिश के तहत उनकी चरखी पर कार्यवाही की गई जबकि उनके यहाँ कोई भी ऐसी सामग्री नही मिली जिसको लेकर उनकी चर्खियों पर कार्यवाही की गई
योगेंद्र पाण्डेय (खाद्य सुरक्षा अधिकारी )
विकास अवस्थी (तहसीलदार रूडकी )
शहज़ाद (चर्खी कर्मचारी )
लंढोरा नगर पंचायत चेयरमैन डॉ. नसीम ने मीडिया और खासकर स्टार न्यूज़ 11 का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि मीडिया की वजह से ही प्रशासन हरकत में आया और क्षेत्र की जनता को जहरीले धुएं से राहत मिल सकी। यह मामला अब पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों की निगाहें आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post