सोशल मीडिया पर चंद लाइक्स और फॉलोअर्स पाने की होड़ युवाओं को किस हद तक जोखिम में डाल रही है, इसकी भयावह तस्वीर रुड़की से सामने आई है। यहां एक युवक ने ‘फेमस’ होने के चक्कर में अपनी जान को दांव पर लगा दिया।
मामला रुड़की के सालियर–मंगलौर बाईपास का है, जहां दिनदहाड़े एक युवक लोहे के ऊंचे पुल के सबसे ऊपर चढ़ गया। नीचे नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही जारी थी, लेकिन युवक बिना किसी डर के पुल के संकरे लोहे के गार्डर पर खड़े होकर डांस करता नजर आया और रील बनवाई।
तस्वीरों में साफ दिखता है कि जरा सा संतुलन बिगड़ने या पैर फिसलने पर बड़ा हादसा हो सकता था। हैरानी की बात यह रही कि इस खतरनाक तमाशे के दौरान युवक को न कानून का डर था और न ही अपनी जान की चिंता।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया के बढ़ते नशे और युवाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब युवक की पहचान करने में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post