लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर लायंस क्लब खटीमा सिटी द्वारा खटीमा नगर में विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खटीमा ब्लॉक की विभिन्न ग्राम सभाओं से आए लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण कर पर्व की खुशियां मनाईं।
कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब खटीमा सिटी के अध्यक्ष हरमिक सिंह एवं सचिव विवेक अग्रवाल ने बताया कि क्लब “फूड फॉर हंगर” अभियान के अंतर्गत निरंतर इस प्रकार के सेवा कार्य करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाना क्लब का मुख्य उद्देश्य है और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रम जारी रहेंगे।
खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों के साथ स्थानीय नागरिकों ने भी सहयोग किया। लोगों ने लायंस क्लब के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
हरमिक सिंह अध्यक्ष लायंस क्लब खटीमा सिटी
सचिव विवेक अग्रवाल खटीमा
Reported By: Rajesh Kumar












Discussion about this post