नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने दीपावली पर्व के मौके पर लालकुआं बाजार में खरीदारी करते हुए दीये, मोमबत्ती व अन्य सामान खरीदे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से स्थानीय लोगों द्वारा निर्मित उत्पादों को खरीदने की अपील की।
सांसद अजय भट्ट दीपावली के अवसर पर लालकुआं बाजार में पहुंचे और उन्होंने नगर में दीपावली के दौरान बिक्री होने वाले समान दीपक, मोमबत्ती, धूप व अन्य सामान स्थानीय ठेले वालों से खरीदा। इस दौरान लालकुआं बाजार में सांसद अजय भट्ट को सामान खरीदते देख भाजपा कार्यकर्ता समेत तमाम लोगों की अच्छी खासी भीड़ एकत्र हो गई।
वहीं पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “लोकल फॉर वॉकल” का जो नारा दिया है उसे अमलीजामा पहनाने की आवश्यकता है, क्योंकि स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं एवं कल कारखानों द्वारा निर्मित सामग्री की खरीदारी करने से यहां के स्थानीय व्यवसाईयों को लाभ पहुंचेगा और यहां का पैसा यहीं पर लगेगा।
अजय भट्ट, सांसद नैनीताल-ऊधमसिंह नगर।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post