जिला पंचायत थानवाड़, जौनपुर (धनोल्टी विधानसभा) से पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, पूर्व जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस तथा जिला पंचायत चुनाव में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले महावीर चौहान ने अपने समर्थकों के साथ उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ग्रहण की। यह कार्यक्रम केंद्रीय महामंत्री किरन रावत (एडवोकेट) के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर महावीर चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय दलों की नीतियों से देवभूमि उत्तराखंड की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, जिससे आहत होकर उन्होंने उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल होने का निर्णय लिया है। उन्होंने संकल्प लिया कि वे प्रदेशभर में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेंगे।

वरिष्ठ नेता जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल का जन्म ही देवभूमि उत्तराखंड के हितों की रक्षा के लिए हुआ है और यह दल राज्य के प्रत्येक नागरिक के अधिकारों के संरक्षण के लिए निरंतर संघर्ष करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।
Reported By: Pawan Kashyap












Discussion about this post