देर रात लगभग 1:30 बजे, जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि स्थान गबनीगांव (चंद्रापुरी से लगभग 3-4 किमी की दूरी पर) स्थित “नेगी जनरल स्टोर एवं होटल” में भीषण आग लग गई है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए फायर सर्विस रुद्रप्रयाग और थाना अगस्त्यमुनि की टीमें तत्काल आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुईं।
राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुँचने पर पाया गया कि आग ने जनरल स्टोर को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दुकान के बाहर खड़े दो वाहन भी इसकी चपेट में आ गए।
अग्निशमन विभाग के जवानों ने स्थानीय पुलिस व आम-जनमानस के साथ मिलकर तत्काल मोर्चा संभाला और आग को रिहायशी इलाके में फैलने से रोका।
इस बचाव कार्य में रिन्यू जल ऊर्जा कुण्ड के कर्मचारियों ने भी सराहनीय भूमिका निभाई। उनके द्वारा अपने निजी वाहनों के माध्यम से निरंतर जल आपूर्ति सुनिश्चित की गई, जिससे आग पर काबू पाने में काफी मदद मिली।
वर्तमान स्थिति : अग्निशमन दल के अथक प्रयासों के बाद आग पर पूर्णतः नियंत्रण पा लिया गया है। राहत की बात यह है कि इस पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
जांच एवं आंकलन : प्रथम दृष्टया आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। राजस्व विभाग और पुलिस टीम द्वारा अग्निकांड से हुई आर्थिक क्षति का विस्तृत आंकलन किया जा रहा है।
अपील: फायर सर्विस रुद्रप्रयाग सभी नागरिकों से अपील करती है कि दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में विद्युत उपकरणों व शॉर्ट सर्किट से बचाव हेतु सुरक्षा मानकों का पालन करें।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post