हेलंग–उर्गम मार्ग पर एक मैक्स वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही पुलिस, तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान तुरंत शुरू कर दिया गया।
एसडीएम जोशीमठ के अनुसार वाहन में कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें से 2 की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि 3 घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस टीम सक्रिय हुई और 3 घायलों में से दो को प्राथमिक उपचार के लिए जोशीमठ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जबकि एक अन्य घायल को भी एम्बुलेंस के माध्यम से वहां लाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भी चिकित्सा अधीक्षक को अलर्ट कर दिया गया है
तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात हैं तथा स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post