इसे भी पढ़ें
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को गजियावाला स्थित एक कार्यक्रम में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड सहसपुर की 15 ग्राम पंचायतों के 28 आंगनवाड़ी केंद्रों को खेल एवं पठन-पाठन सामग्री वितरित की।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्रों को बच्चों के लिए टिफिन बॉक्स, पानी की बोतल, पजल गेम, डॉक्टर सेट, चार्ट बोर्ड, क्रेजी बॉल, कलरिंग बुक, स्लेट, फर्नीचर, प्रेशर कुकर आदि सामग्रियां प्रदान की गईं। मंत्री ने घोषणा की कि क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में फर्नीचर, अलमारी और अन्य आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
अपने संबोधन में गणेश जोशी ने कहा कि शिक्षा समाज का सबसे शक्तिशाली माध्यम है और इसके बिना विकास संभव नहीं। उन्होंने बताया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी 100 आंगनवाड़ी और 11 मिनी केंद्रों को अब पठन-पाठन और खेल सामग्री से सुसज्जित किया जा चुका है।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार बाल विकास और महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र बच्चों के सर्वांगीण विकास की प्रथम कड़ी हैं, और इन केंद्रों में बेहतर संसाधन उपलब्ध होने से बच्चों की सीखने की रुचि तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की कार्यक्षमता दोनों में वृद्धि होगी।
कैबिनेट मंत्री, गणेश जोशी
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post