मुख्यमंत्री धामी की कैबिनेट में खाली चल रहे रिक्त पदों को भरने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं सत्ता के गलियारों में अक्सर गरमाती रहती हैं। मुख्यमंत्री के श्रीनगर आवास विकास मैदान में सहकारिता मेले में पहुंचने के बाद से सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों पर विधायकों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जहां देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी का कहना है। की शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों पर ही पार्टी काम करती है। ऐसे में जो भी दायित्व जिस व्यक्ति को या विधायक को दिया जाएगा वह उसे अपना कर्तव्य समझकर करेगा। उन्होंने कहा कि वह निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा कर रहे हैं। और उनके मस्तिष्क में विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर कई योजनाएं भी चल रही हैं जिनको की धरातल पर उतरना है।
वहीं विधायक राजकुमार पोरी ने भी अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही कहा की पार्टी आला कमान के निर्णय पर सब कुछ निर्भर करता है। ऐसे में जो भी दायित्व संगठन के किसी भी कार्यकर्ता को दिया जाएगा वह उसका निर्वहन शिद्दत के साथ करेगा।
विनोद कंडारी, विधायक, विधानसभा देवप्रयाग
राजकुमार पोरी, विधायक, विधानसभा पौड़ी
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post