सितारगंज: रक्षा बंधन के उपलक्ष में सितारगंज क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने सितारगंज के सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारियों को राखी बांधकर मिष्ठान खिलाया …सितारगंज वन विभाग के ऑफिस में रेंजर साहब को राखी बांधते हुए बहनों ने बताया कि हम आज रक्षाबंधन के सूत्र में समस्त अधिकारियों को बांध देना चाहते हैं क्योंकि वह हमारी हमेशा रक्षा करते हैं और समय पर हमारी रक्षा करते रहे आज हमने अपने भाइयों को राखी बांधकर मिष्ठान खिलाया है..
तो वही उपस्थित रेंजर साहब ने भी बताया कि आज इतनी सारी बहनों को देखकर हमें अति प्रसन्नता हो रही है इसी उपलक्ष्य में उन्होंने बहनों को पैसों के साथ पौधे भी वितरण किये और कहा कि सभी की जिंदगी में यह रक्षाबंधन का त्यौहार खुशियां लाए मैं सभी बहनों का सम्मान करता हूं और करता रहूंगा..
राखी बांधने वाली क्षेत्रवासी महिला












Discussion about this post