महिला कांग्रेस द्वारा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक दिवसीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में महिला कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुनीता गावड़े और उत्तराखंड महिला कांग्रेस की सह- प्रभारी पूनम पंडित विशेष रूप से मौजूद रहीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।सम्मेलन के दौरान वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक रणनीति और महिलाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही महिला कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया।
इस मौके पर उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी सुनीता गावड़े ने कहा कि संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से वे उत्तराखंड आई हैं। उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक सक्रिय रूप से कार्य करेगी और कांग्रेस की विचारधारा को आम जनमानस तक पहुंचाएगी।
सुनीता गावड़े, प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड महिला कांग्रेस
पूनम पंडित , कांग्रेस सह- प्रभारी
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post