लक्सर खानपुर क्षेत्र में बाढ़ के बाद अब वाइरल फिवर का प्रकोप बढ़ गया है लक्सर सीएचसी पर हर रोज 150 से दो सौ वायरल फिवर के.मरीज पहुंच रहे हैं .
और इसी तरह खानपुर रायशी और सुल्तानपुर के स्वास्थ्य केंद्रों पर वायरल के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है…
लक्सर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सय्यद अहमद का कहना है। कि अतिवृष्टि और क्षेत्र में बाढ़ आने की वजह से संक्रामक रोग खासतौर पर वायरल फिवर का प्रकोप बढ़ जाता है .. लेकिन स्थिति कंट्रोल में है..
उनका कहना है कि तमाम मरीजों और उनके तीमारदारों सलाह- दी। जा रही है कि वह अपने घर के आस-पास बरसाती पानी का जमाव न होने दें और कीटनाशक दवियों छिड़काव करने के साथ ही पानी को या तो उबालकर शोधीत.पानी का इस्तेमाल करें… आपको बता दें कि लक्सर खानपुर क्षेत्र वैसे भी डेंगू मलेरिया का प्रकोप बरसात के बाद बढ़ जाता है। हालांकि अभी तक डेंगू व मलेरिया से बंधित कोई केस नहीं आया लेकिन इसके खतरे को देखते स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को इन बीमारियों से बचाओ के लिए अवेयर किए जाने के साथ-साथ। डेंगू ड्राइव मलेरिया मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए अभियान चलाने की तैयार की जा रही है
डॉ सईद रफ़ी चिकित्सा अधीक्षक लक्सर
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post