लैंसडाउन तहसील के बरस्वार गांव में 2 साल की मासूम बच्ची को गुलदार द्वारा निवाला बनाएं जानें के बाद से यहां के ग्रामीण दहशत के माहौल में जीने को मजबूर है.गांव के पास से वन विभाग नें गुलदार को भले ही पिंजरें में कैद क़र लिया हो लेकिन ग्रामीणों को संशय है कि क्या वहीं गुलदार वन विभाग नें पकड़ा है जिसने 2 साल की मासूम बच्ची को अपना निवाला बनाया था…उधर इस घटना के बाद दहशत में आए ग्रामीण अब अपना गांव छोड़ने के लिए मजबूर है.
सुमन ग्रामीण
ध्यान सिंह ग्रामीण
सुनील बुढ़ाकोटी ग्रामीण
Reported By: Praveen Sharma












Discussion about this post