पिथौरागढ़: भूस्खलन से बाधित मार्ग में फंसे यात्रियों को पुलिस ने सुरक्षित पहुँचाया, भोजन व ठहरने की व्यवस्था की
लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण धारचूला-गुंजी मार्ग पर पांगला के समीप गस्कू क्षेत्र में भूस्खलन से सड़क अवरुद्ध हो गई है, जिससे लगभग 30 यात्री मार्ग में फंस गए।
ग्रामीणों से सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने इस आपात स्थिति में थाना धारचूला पुलिस को मानवीय संवेदनाओं के मद्देनजर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए, निर्देशों का पालन करते हुए थानाध्यक्ष विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में फंसे यात्रियों को सरकारी वाहन से सुरक्षित थाना पांगला पहुँचाया गया। पुलिस द्वारा उनके भोजन एवं रात्रि विश्राम की समुचित व्यवस्था की गई है। जब तक मार्ग पूरी तरह से सुचारु नहीं हो जाता, तब तक यात्रियों को थाना परिसर में सुरक्षित रूप से ठहराया जाएगा ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

पिथौरागढ़ पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से पूर्व मौसम और मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post