पौड़ी जिले की लाइफलाइन माने जाने वाला पौड़ी–कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग आगामी दो दिनों तक पूरी तरह बंद रहेगा। मल्ली सतपुली के पास सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान पूरा पहाड़ ढहने से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।
निर्माणदायी कंपनी और एनएच धुमाकोट के अधिकारियों के अनुसार मलबा हटाने में कम से कम 48 घंटे का समय लग सकता है। स्थिति को देखते हुए तहसीलदार सतपुली ने डीएम गढ़वाल को राष्ट्रीय राजमार्ग को दो दिनों तक बंद रखने की संस्तुति की है।
इस दौरान यात्रियों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए सतपुली–कांडाखाल–सिसल्दी–दुगड्डा मार्ग को वैकल्पिक रूप से उपयोग में लाया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यात्रा से पहले मार्ग की स्थिति की जानकारी लेकर ही निकलें।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post