रुड़की (पिरान कलियर): धर्मनगरी पिरान कलियर में बेखौफ दबंगों ने दिनदहाड़े गुंडागर्दी का नंगा नाच किया। एक युवक को न केवल सड़क पर रोका गया, बल्कि जान बचाकर गेस्ट हाउस में छिपे युवक को अंदर घुसकर बेरहमी से पीटा गया। इस सनसनीखेज वारदात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सरेराह मारपीट और फिर गेस्ट हाउस में हमला
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक अपनी ठेली लेकर काम पर जा रहा था। तभी गंगनहर पुराने पुल के पास कुछ दबंगों ने उसे रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों से जान बचाने के लिए युवक भागकर पास के एक गेस्ट हाउस में घुस गया, लेकिन हमलावरों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने कानून का खौफ भूलकर गेस्ट हाउस के भीतर भी उसे नहीं छोड़ा और वहां भी उसकी जमकर पिटाई की।
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
वारदात की एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। पिटाई के बाद आरोपी युवक को जबरन एक रेहड़े (ठेली) में डालकर अपने साथ ले गए। यह पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में आरोपियों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं, जिससे उनकी पहचान करना अब आसान हो गया है।
पुलिस की मुस्तैदी से बची जान
घटना के दौरान किसी ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की तत्परता से मौके पर पहुँची टीम ने युवक की जान बचाई। पीड़ित ने अब थाना पिरान कलियर में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
दहशत में स्थानीय लोग
दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस का डर होता तो हमलावर गेस्ट हाउस जैसी सार्वजनिक जगह पर घुसकर हमला करने की हिम्मत नहीं करते। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Reported By: Rajesh Kumar














Discussion about this post