कुमाऊं दौरे के तीसरे दिन उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (पिटकुल) के प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी ने महिला सशक्तीकरण, वोकल फॉर लोकल और ऊर्जा अवसंरचना से जुड़ी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने यूकॉस्ट देहरादून के माध्यम से चंपावत के खर्ककार्की में स्थापित महिला सशक्तीकरण प्रौद्योगिकी केंद्र का भ्रमण कर महिलाओं द्वारा किए जा रहे स्थानीय उत्पादों के निर्माण और प्रशिक्षण कार्यों की सराहना की।
प्रबंध निदेशक ने केंद्र को राज्य के लिए रोल मॉडल बताते हुए कहा कि पिटकुल ऊर्जा क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी सक्रिय रूप से निर्वहन कर रहा है। इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन 132 केवी उपकेंद्र खटीमा का निरीक्षण किया और ट्रांसफार्मरों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कुमाऊं क्षेत्र के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में पी.सी. ध्यानी ने “वर्क इज़ वर्शिप” के मंत्र के साथ समयबद्ध परियोजना पूर्ण करने और राज्य सरकार के “चार साल–बेमिसाल” के तहत चार बिजलीघरों के समय से पूर्व लोकार्पण का लक्ष्य तय किया। बैठक के अंत में उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को नववर्ष 2026, बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post