पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने 25 जुलाई को देशभर के 200 से अधिक स्थानों पर मेगा एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन कर छोटे व मध्यम उद्यमों (MSME) को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जमीनी स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देना और एमएसएमई क्षेत्र को आवश्यक वित्तीय सहायता व मार्गदर्शन प्रदान करना रहा।
लुधियाना में पीएनबी के एमडी एवं सीईओ श्री अशोक चंद्र ने स्वयं कार्यक्रम का नेतृत्व किया, जबकि अन्य कार्यपालक निदेशक और वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न स्थानों पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ऑनस्पॉट वित्तीय परामर्श, डिजिटल जोन के माध्यम से ऋण पात्रता की जांच व सैद्धांतिक स्वीकृति, त्वरित ऋण मंजूरी तथा विशेष एमएसएमई उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। औद्योगिक क्लस्टरों, व्यापार संघों व स्थानीय उद्यमियों के साथ जुड़ाव ने कार्यक्रम को और प्रभावशाली बनाया।
पीएनबी प्रमुख अशोक चंद्र ने कहा, “एमएसएमई देश की आर्थिक मजबूती की रीढ़ हैं। हमारा प्रयास है कि हर पात्र उद्यमी को समय पर ऋण व उपयुक्त समाधान मिले। इसके लिए हमने कई योजनाओं को सरल व सुलभ बनाया है।”
इस पहल से पीएनबी ने एमएसएमई क्षेत्र के लिए अपनी प्रतिबद्धता को एक नई ऊंचाई दी है।
Reported By: Shiv Narayan














Discussion about this post