कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में बैठक कर 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती) के तहत आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 7 नवंबर को हल्द्वानी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसकी थीम होगी — “उत्तराखंड की शान: वीर जवान, समृद्ध नारी, सशक्त किसान”।
मंत्री जोशी ने कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास और सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन राज्य की 25 वर्षों की विकास यात्रा का प्रतीक होगा और इसमें विशेष रूप से कृषि, ग्राम्य विकास एवं सैनिक कल्याण की उपलब्धियां प्रदर्शित की जाएंगी।
जोशी ने बताया कि हल्द्वानी में चारों विभागों के संयुक्त तत्वावधान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभागों के बीच समन्वय और प्रभावी योजना से यह कार्यक्रम प्रदेशवासियों के लिए प्रेरणादायक बनेगा।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post