कोटद्वार विधानसभा के वार्ड 38 स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA Zone–1) द्वारा अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर “प्रेरणा सम्मान समारोह एवं गोष्ठी” आयोजित की गई। मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम सहित कई विधायक और जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में झंडीचौड़ इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 30 महिलाओं और पुरुषों को सम्मानित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि डॉ. अंबेडकर शिक्षा, समानता और सामाजिक न्याय के महान प्रतीक हैं और उनका जीवन देश के लिए प्रेरणास्रोत है।
मुख्य अतिथि दुष्यंत गौतम ने संविधान निर्माण और सामाजिक upliftment में अंबेडकर के योगदान को याद किया। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् के साथ हुआ, जिसमें सभी ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post