रुड़की
नारसन ब्लॉक के गाँव भगवानपुर चंदनपुर में अब से लगभग 10 वर्ष पूर्व लाखों रुपयों की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत अब खराब होने लगी है जहाँ एक तरफ उत्तराखंड सरकार सवास्थ्य सेवाओ को बेहतर बनाने की बात कहती है वही 15000 की आबादी वाले इस गाँव से आसपास के कई गाँव सटे हुए है जिनको इस स्वास्थ्य केंद का लाभ मिल सकता है पर अधिकारियों की लापरवाही ही कहा जाएगा जो दस साल गुजर जाने के बाद भी इस सवास्थ्य केंद्र का शुभारंभ नही हो पाया जबकि अब इस बनाये गए अस्पताल की दीवारों का प्लास्टर भी उखड़ना शुरू हो गया है और इसके आसपास बड़ी बड़ी घाँस फूंस उग चुकी है पर अधिकारी कुम्भकर्णी नींद सोये हुए है वही जब संबंधित अधिकारियों से मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो वह मीडिया के सवालों से बचते नज़र आये।
देखे वीडियो:
दीपक (चौकीदार )
शबान अली (ग्रामीण )
नौशाद अली (ग्रामप्रधान )
Reported By: Ramesh Khanna












Discussion about this post