हरिद्वार जनपदवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 81 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 36 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा गया।
जनसुनवाई में राजस्व, भूमि विवाद, विद्युत, पेयजल, अतिक्रमण और सफाई से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने 36 दिन से अधिक लंबित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी शिकायत दोबारा जनसुनवाई में न आए, इसके लिए अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित
Reported By: Rajesh Kumar












Discussion about this post