हल्द्वानी: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव 28 जुलाई को होना है। पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने पक्ष में घूम घूम कर वोट भी मांग रहे हैं. पंचायत चुनाव में अलग-अलग नजारा भी सामने आ रहा है, हल्द्वानी ब्लॉक के चांदनी चौक घुड़दौडा ग्राम सभा से ग्राम प्रधान पद के लिए दिव्यांग महिला प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं. वे अपनी दिव्यांगता को दरकिनार करते हुए चुनाव मैदान में उतरी हैं. यही नहीं इस चुनाव में उनके पति भी उनका पूरा सहयोग दे रहे हैं कहते हैं की हौंसला बुलंद हो तो हर मंजिल आसान होती है।
इसी से प्रेरणा लेते हुए हल्द्वानी ब्लॉक के चांदनी चौक घुड़दौडा ग्राम सभा से दिव्यांग पुष्पा रजवार चुनाव लड़ रही हैं। समाज की सेवा भाव का सपना लेकर अपने दिव्यांग पति कृपाल सिंह रजवार के सहयोग से गांव की छोटी सरकार के लिए चुनाव मैदान में उतरी हैं. ग्राम प्रधान प्रत्याशी पुष्पा रजवार का कहना है कि समाज की सेवा भाव को देखते हुए उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. इसमें पति और परिवार का पूरा सहयोग मिल रहा है पति कृपाल सिंह रजवार का कहना है कि पत्नी पुष्पा रजवार को चुनावी मैदान में उतारा है. प्रचार के लिए पत्नी के साथ वह खुद घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार का साधन तीन पहियों वाली स्कूटी है. पत्नी को स्कूटी पर बैठाकर प्रचार के लिए निकलते हैं. पूर्व ग्राम प्रधान दीपा रजवार का कहना है कि पुष्पा रजवार दिव्यांग जरुर हैं, मगर उनका हौंसला बुलंद है वे विकास की सोच लेकर चुनावी मैदान में उतरी हैं. पूरे गांव का समर्थन पुष्पा को मिल रहा है. उनके पति भी हमेशा जनता के बीच में जाकर लोगों के सुख-दुख में शामिल होते आये हैं. उन्होंने कहा चुनाव प्रचार में दिव्यांगता कोई बाधा नहीं बन रही है. ग्राम प्रधान प्रत्याशी पुष्पा रजवार का कहना है कि अगर जनता ने उनका आशीर्वाद दिया तो अपने गांव को डिजिटल गांव बनाएगी.
कृपाल सिंह रावत पति पुष्पा रजवार
पुष्पा रजवार प्रत्याशी ग्राम
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post