उत्तराखंड में सर्दी के मौसम में बर्फबारी की आस लगाए पर्यटन कारोबारियों के लिए खुशी की खबर है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें 22 जनवरी की रात से उत्तराखंड के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। जिसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग समेत देहरादून, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों के लिए बारिश व बर्फबारी के आसार जताए गए हैं।
वहीं 23 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ का असर और तेज नजर आएगा, जिसमें पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की, मध्यम बारिश के साथ ही 23 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। साथ ही आगे भी पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर बारिश बर्फबारी जारी रह सकती है।
रोहित थपलियाल, वैज्ञानिक मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post