नैनीताल जिले के रामनगर में सोमवार सुबह ढिकुली गांव के पास कुमाऊं गढ़वाल मोटर यूनियन की बस पलट गई। बस में एक दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे में छह लोग घायल हुए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां से गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई।
हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ, जब बस संख्या UK 04 PA 0430 रामनगर से चौखुटिया-जौरासी जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सामने से तेज रफ्तार में आई एक जिप्सी और टेंपो को बचाने के प्रयास में बस चालक ने साइड लिया, जिससे बस का पहिया कच्चे हिस्से में धंस गया और बस पलट गई।
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। ग्रामीणों की तत्परता से सभी को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका। अस्पताल की चिकित्सक डॉ. दीपा ने बताया कि दो गंभीर घायलों को फ्रैक्चर की चोटें आई हैं।
बस चालक प्रताप सिंह ने हादसे की वजह सामने से आ रहे वाहनों की लापरवाह ड्राइविंग बताई। वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने व ओवरस्पीड वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
ग्रामीणों और प्रशासन की तत्परता से बड़ी जनहानि टल गई, हालांकि हादसे ने यात्रियों को दहशत में डाल दिया।
प्रताप सिंह,घायल बस ड्राइवर
प्रमोद कुमार,उपजिलाधिकारी रामनगर
घायल यात्री
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post