धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने पिथौरागढ़ के डीएम, एडीएम, एसडीएम मुन्स्यारी और एसडीएम धारचूला के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को पत्र लिखा जिसमें कहा गया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के नामिक, धामीगांव और सोबला में आपदा के कारण सड़क बंद है। जहां से कुछ गंभीर व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए पिथौरागढ़ से हेली सेवा उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने एडीएम, एसडीएम मुन्स्यारी और एसडीएम धारचूला को पहले वाट्सएप से मैसेज भेजा। जवाब नहीं मिलने पर फोन किया लेकिन तीनों अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया।
इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की प्रतिक्रिया सामने आई है । उन्होंने कहा कि सभी विधायकों के साथ ये परेशानी हो रही भी लेकिन ऐसी परिस्थिति क्यों आ रही है क्यो नेताओं के फोन नहीं उठाए जा रहे ये विषय है । उन्होंने कहा कि तीन साल से लाल फ़ीताशाही हावी हो रही है लेकिन गेहूं के साथ घुन भी पीस रहा है क्योंकि देहरादून और चमोली के जिलाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बहुत अच्छे तरीके से कर रहे है ।
सरकार के ऊपर एक प्रश्न चिन्ह है कि कांग्रेस की सरकार में जब आपदा आती थी तो जिलाधिकारी ओर उपजिलाधिकारी को एक अतिरिक्त फंड दिया जाता था जिससे लोगों को राहत मिलती थी लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा । जब जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि विधायकगण किसी अधिकारी को फोन करते है तो वो किसी ना किसी की सहायता के लिए फोन करते है लेकिन फोन ना उठाएं जाने को गंभीरता से लिया जाना चाहिए ।
करन माहरा , प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post