राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बाहरी आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से हो रही भर्तियों का विरोध किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग चतुर्थ श्रेणी के लगभग 2300 पदों और महाविद्यालयों में 140 योग प्रशिक्षकों की भर्ती बाहरी एजेंसियों से करा रहा है, जिससे पारदर्शिता खत्म हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर रिश्वतखोरी से जुड़े कई ऑडियो वायरल हो रहे हैं, लेकिन विभाग और प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहे। इससे एससी, एसटी, ओबीसी, महिला और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा और योग्य उम्मीदवारों का चयन नहीं हो पाएगा।
सेमवाल ने मांग की कि इन भर्तियों पर तत्काल रोक लगाई जाए, वायरल ऑडियो की जांच हो और दोषी एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट किया जाए। उन्होंने सवाल उठाया कि जब राज्य में सेवायोजन कार्यालय, उपनल और पीआरडी जैसी सरकारी एजेंसियां पहले से कार्यरत हैं तो बाहरी एजेंसियों को काम क्यों दिया जा रहा है। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने संज्ञान नहीं लिया तो आंदोलन किया जाएगा।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post