उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बादल फटने से आई भीषण आपदा के बाद केंद्र और राज्य की तमाम एजेंसियां युद्धस्तर पर राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मौसम की कठिनाइयों के बावजूद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात कर हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर राहत कार्यों की जानकारी ली और केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
राज्य सरकार की मांग पर केंद्र ने चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टरों की तैनाती की है, जिनसे भारी मशीनरी और राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। सेना, आईटीबीपी, बीआरओ, एसडीआरएफ समेत कई एजेंसियां सड़कों को खोलने और राहत पहुंचाने के कार्य में लगी हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने घायलों के उपचार के लिए दून, कोरोनेशन और एम्स ऋषिकेश में बेड आरक्षित किए हैं, साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें मौके पर भेजी गई हैं।
झाला और हर्षिल में राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जहां लोगों को भोजन और आश्रय की व्यवस्था दी जा रही है। सरकार का लक्ष्य है कि सभी प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जाए और क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल हो सके।
Reported By: Gopal Nautiyal












Discussion about this post