मानसून सीजन खत्म होने के बाद पछवादून क्षेत्र में उपखनिज सामग्री उठान चुगान का काम एक बार फिर शुरू हो चुका है। जिससे न केवल खनन व्यवसाय से जुड़े लोगों को फायदा पहुंचेगा, वहीं राजस्व भी बढ़ेगा। वहीं दूसरी ओर इस वैध खनन की आड़ में अवैध खनन करने वाले लोग भी सक्रिय हो चुके हैं।
बता दें कि विकासनगर तहसील क्षेत्र के नवाबगढ़, ढकरानी, ढालीपुर, जस्सोवाला और कैंचीवाला आदि क्षेत्रों में करीब दो दर्जन स्क्रिनिंग व क्रेशर प्लांटों के साथ ही हाट मिक्स प्लांट व खनन पट्टे संचालित हो रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध खनन की रोकथाम के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसको देखते हुए हालांकि खनन विभाग सक्रिय नजर आ रहा है मगर तहसील और पुलिस प्रशासन अभी निष्क्रिय नजर आ रहा है।
हालांकि अवैध खनन के मामलों को देखते हुए एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार का कहना है कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए टीमों का गठन किया गया है, जो खनन गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। बताया कि विभाग लगातार अवैध खनन पर कार्रवाई कर रहे हैं। कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो जल्द ही संयुक्त रूप से औचक छापामार कार्रवाई को अंजाम देकर नियमानुसार कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विनोद कुमार, एसडीएम विकासनगर
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post