कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विंटर लाईन कार्निवाल 2025 की तैयारियों की समीक्षा की। यह भव्य आयोजन 24 से 29 दिसम्बर तक मसूरी में होगा। मंत्री जोशी ने संबंधित विभागों को सभी व्यवस्थाएँ समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में शोभा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एडवेंचर स्पोर्ट्स, फूड फेस्टिवल, प्रतियोगिताएँ, मोटर बाइक रैली, मैराथन, नेचर वॉक, स्टार गेजिंग और विन्टेज रैली जैसी गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री ने पार्किंग, यातायात, सुरक्षा, पेयजल-विद्युत आपूर्ति, अलाव और स्वच्छता जैसी व्यवस्थाओं को विशेष प्राथमिकता देने को कहा, ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने स्थानीय कलाकारों और उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को प्रमुखता देने और फूड फेस्टिवल में पहाड़ी व्यंजनों व मिलेट्स आधारित खाद्य पदार्थों को शामिल करने के निर्देश भी दिए। मंत्री ने कहा कि कार्निवाल प्रदेश की संस्कृति, परंपरा और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का उत्कृष्ट अवसर है, इसलिए विस्तृत प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post