ऋषिकेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर गृह संपर्क अभियान चलाया गया। खांड गांव, लाल पानी कक्ष संख्या (2) में आयोजित इस कार्यक्रम में सह विभाग प्रचारक ललित शंकर, सह विभाग कार्यवाह मनोज सैनी, नगर प्रचारक ऋषिकेश, धर्म जागरण मंच के प्रदेश सहसंयोजक राहुल तथा सेवा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. हेतराम ममगाई ने नेतृत्व किया।
कार्यक्रम के दौरान सह विभाग प्रचारक ललित शंकर ने संघ के “पांच परिवर्तन”—सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, मूल्य आधारित जीवन तथा नागरिक कर्तव्य बोध—पर विस्तार से चर्चा की। उपस्थित ग्रामीणों ने इन विषयों को गंभीरता से सुना और समझा।
उन्होंने उत्तराखंड में चल रहे संघ के जनसेवा कार्यों की जानकारी भी दी, जिनमें बनवासी कल्याण आश्रम की 333 ग्रामों में संचालित संस्कार शालाएं, विवेकानंद हेल्थ मिशन के 11 चिकित्सालय, उत्तरांचल उत्थान परिषद समिति के छात्रावास व स्वावलंबन केंद्र, ऋषिकेश एम्स के पास भाऊराव देवरस न्यास का 430 बेड का तीमारदार विश्राम गृह तथा जनकल्याण न्यास द्वारा संचालित ई-पुस्तकालय शामिल हैं।
गृह संपर्क कार्यक्रम के माध्यम से संघ के सामाजिक कार्यों और परिवर्तन के संकल्प को गांव-गांव तक पहुँचाने का संदेश दिया गया।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post