राजधानी देहरादून को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड का काम गति पकड़ रहा है। इस परियोजना की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसमें नदियों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडे ने बताया कि लीगल एक्विजिशन और जनसुनवाई का कार्य अंतिम चरण में है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी से डिजाइन पास हो चुका है और नवंबर के प्रथम सप्ताह में एलाइनमेंट का काम भी पूरा कर लिया जाएगा। एलिवेटेड रोड को लेकर पर्यावरण की कोई खास समस्या नहीं है।
परियोजना का डिजाइन पिछले 100 साल में आई बाढ़ के परिक्षेत्र और अधिकतम पानी आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि परियोजना की खास बात यह है कि इससे नदियों की चौड़ाई भी बढ़ेगी। जिन स्थानों पर नदियां 12 मीटर या 18 मीटर तक सिमट गई हैं, एलिवेटेड रोड बनने पर वहां नदी की चौड़ाई 30 मीटर कर दी जाएगी। दोनों सड़कों को लिंक रोड के माध्यम से जोड़ दिया जाएगा, जिससे रोड का एक रिंग बनेगा और शहर में यातायात का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा।
पंकज कुमार पांडेय, सचिव, लोक निर्माण विभाग
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post