उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपना जन्मदिन इस वर्ष भी सेवा, समर्पण और सामाजिक सरोकारों को समर्पित करते हुए अत्यंत सादगी एवं गरिमामय वातावरण में मनाया। उन्होंने अपने जन्मदिवस को उत्सव के स्थान पर जनकल्याण, मानव सेवा एवं गौ सेवा का माध्यम बनाया, जो समाज के लिए एक प्रेरणादायी संदेश है।
जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उदयरामपुर स्थित जय दुर्गा सामाजिक कल्याण संस्थान द्वारा संचालित “दीदी की पाठशाला” के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ऋतु खण्डूडी भूषण जी ने वहां अध्ययनरत बच्चों से आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किए तथा उनके लिए बाल पुस्तकालय की व्यवस्था भी की। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायी संदेश देते हुए कहा कि अनुशासन, परिश्रम और संस्कारों के बल पर वे अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं शैक्षिक प्रयासों की सराहना भी की।
जन्मदिन के दिन प्रातः उन्होंने कोटद्वार स्थित प्रसिद्ध श्री सिद्धबली बाबा जी के मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की उन्नति, क्षेत्र की खुशहाली एवं जनता के कल्याण की कामना की।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post